रेडॉक्स अभिक्रिया किसे कहते हैं | redox reaction in hindi

redox reaction in hindi -नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और नया आर्टिकल में आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको बताने वाले की रेडॉक्स अभिक्रिया किसे कहते हैं रेडॉक्स अभिक्रिया में बहुत सारे स्टूडेंट है वह कंफ्यूज हो जाते हैं उन्हें समझ नहीं आता कि यह कौन से अभिक्रिया हो गई तो आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके सारे डाउट है वह क्लियर होने वाले तो आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए और अगर फिर भी कोई डाउट है ज्यादा तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपका डाउट को जरूर से जरूर क्लियर कर देंगे तो चलिए आर्टिकल को शुरू करते हैं

रेडॉक्स अभिक्रिया को समझने से पहले मैं आपके कुछ डाउट से वह क्लियर कर देता हूं ताकि रेडॉक्स अभिक्रिया आपको आसानी से समझ में आए और उससे पहले कुछ बेसिक है वह भी आपको समझ में आ जाने चाहिए क्योंकि ना इसमें क्या होता है कि बहुत एक अभिक्रिया के दो दो नाम होते तो आप कंफ्यूज हो जाते हो कि किस अभिक्रिया का क्या नाम है तुम्हें एक बार आपको सभी बता देता हूं

रेडॉक्स अभिक्रिया(redox reaction in hindi) को समझने से पहले आपको ऑक्सीकरण अभिक्रिया जिसे उपचयन अभिक्रिया भी कहते हैं और अपचयन अभिक्रिया के बारे में पता होना चाहिए अगर आपको इसके बारे में पता है तो बढ़िया है लेकिन अगर आपको यह नहीं पता कि ऑक्सीकरण अभिक्रिया और अपचयन अभिक्रिया किसे कहते हैं तो उसकी आसानी के लिए हम आपको पहले यह बता देंगे की ऑक्सीकरण अभिक्रिया और अपचयन अभिक्रिया किसे कहते हैं फिर हम बात करेंगे रेडॉक्स अभिक्रिया (redox reaction in hindi)के बारे में अगर आपको इनके बारे में पहले से पता है तो आप थोड़ा सा नीचे स्क्रोल कर सकते हैं |

redox reaction in hindi

ऑक्सीकरण अभिक्रिया या उपचयन अभिक्रिया ( oxikaran abhikriya ya upchayan abhikriya)

सबसे ज्यादा डाउट इसी चीज में रहता है हम बात करने वाले ऑक्सीकरण अभिक्रिया या उपचयन अभिक्रिया है तो सबसे बड़ा डाउट में आपका क्लियर कर देता हूं उपचयन अभिक्रिया और अपचयन अभिक्रिया है वह अलग-अलग होती है ऑक्सीकरण अभिक्रिया और उपचयन अभिक्रिया होती है वह एक ही है आप इसको ऑक्सीकरण अभिक्रिया से याद कीजिए क्योंकि अगर आपको इसको उपचयन से याद करोगे तो फिर आपको उपचयन और अपचयन में कंफ्यूजन होगा

यह अभिक्रिया छोटी क्लासों में आपको पढ़ाई जाती थी अगर आप 11 या उससे ऊपर की कक्षा के विद्यार्थी हो तो आपको थोड़ी एडवांस लेवल की परिभाषा इससे नीचे दी गई है

ऑक्सीकरण अभिक्रिया( oxikaran abhikriya) – ऑक्सीकरण अभिक्रिया वे अभिक्रिया है जिसमें ऑक्सीजन का योग या फिर हाइड्रोजन का निष्कासन हो ऐसी अभिक्रिया को ऑक्सीकरण अभिक्रिया कहते हैं

ऑक्सीकरण अभिक्रिया( oxikaran abhikriya) – किसी पदार्थ द्वारा ऑक्सीजन या ऋण विद्युतीय तत्व का ग्रहण करना अथवा हाइड्रोजन या धनविद्युत तत्वों को त्यागने की प्रक्रिया को ऑक्सीकरण कहते हैं

उदाहरण – C + O2 → CO2 आप इस उदाहरण से ऑक्सीकरण अभिक्रिया को समझ सकते हैं आप यह देख सकते हैं कि इधर ऑक्सीजन में वर्दी हो रही है कार्बन के साथ ऑक्सीजन जुड़ रहा है इसलिए यह ऑक्सीकरण अभिक्रिया है

अपचयन अभिक्रिया ( Apchayan Abhikriya )

आसान परिभाषा – वे अभिक्रिया जिसमे ऑक्सीजन का निष्कासन एवं हाइड्रोजन का योग हो ऐसी अभिक्रिया को अपचयन अभिक्रिया कहते हैं

उच्च कक्षाओं की परिभाषा – किसी पदार्थ द्वारा हाइड्रोजन या धनविद्युतीय तत्व का जुड़ना अथवा ऑक्सीजन या ऋण विद्युतीय तत्वों को त्यागने की प्रक्रिया अपचयनअभिक्रिया कहलाती है |

उदाहरण – Cuo + H2 → Cu + H2O

रेडॉक्स अभिक्रिया ( Redox Reaction In Hindi)

रेडॉक्स अभिक्रिया(redox reaction in hindi) – वे रासायनिक अभिक्रिया जिसमे ऑक्सीकरण और अपचयन अभिक्रिया दोनों साथ-साथ होती है ऑक्सीकरण अपचयन अभिक्रिया या रेडॉक्स अभिक्रिया कहलाती है

आसान भाषा में के तो भैया जी ऐसी अभिक्रिया जिसमे अपचयन और ऑक्सीकरण है वह एक साथ होता है मतलब एक अभिक्रिया होगी उसमें है वह अपचयन भी होगा और ऑक्सीकरण भी होगा तो ऐसी अभिक्रिया को हम रेडॉक्स अभिक्रिया कहते हैं

रेडॉक्स अभिक्रिया के उदाहरण ( redox reaction examples in hindi)

  1.  Fe2O3 + 3CO → 2Fe + 3CO2 ; इस अभिक्रिया को ध्यान से देखें यहां अभिकारक की साइड आप देखेंगे कि Fe के साथ तीन ऑक्सीजन जुड़े हुए हैं लेकिन उत्पाद की साइड आप देखेंगे कि Fe के साथ एक भी ऑक्सीजन नहीं जुड़ा है अभी हमने ऊपर पड़ा था कि जहां ऑक्सीजन की कमी होती है वहां पर अपचयन अभिक्रिया होती है यहां पर Fe का अपचयन हो रहा है ; अब देखिए अभिकारक की साइड C साथ तीन ऑक्सीजन जुड़े हुए हैं लेकिन जब हम उत्पाद की ओर देखेंगे तो भैया जी C के साथ 6 ऑक्सीजन जुड़े हुए मतलब ऑक्सीजन की संख्या में वृद्धि हो रही है अर्थात यहां पर उपचयन यानी की ऑक्सीकरण अभिक्रिया हो रही है और आप देखेंगे कि इस अभिक्रिया में अपचयन एवं ऑक्सीकरण अभिक्रिया दोनों साथ साथ हो रही है इसलिए यह एक रेडॉक्स अभिक्रिया है |
  2. CuSO4 + Zn → ZnSO4+ Cu (यहाँ Zn तथा ZnSO4 का ऑक्सीकरण तथा CuSO4 तथा Cu का अपचयन हो रहा है ।)

रेडॉक्स अभिक्रिया के महत्व

रेडॉक्स अभिक्रिया का महत्व बहुत अधिक है, क्योंकि यह हमारे दैनिक जीवन के कई पहलुओं में प्राप्त होता है। यह न केवल विज्ञान में महत्वपूर्ण है, बल्कि यह प्रदूषण नियंत्रण में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। रेडॉक्स अभिक्रिया की मदद से जलवायु परिवर्तन को समझने और नियंत्रित करने का काम किया जा सकता है।

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है कि हमारे रेडॉक्सअभिक्रिया ( redox reaction in hindi) के ऊपर लिखा हुआ आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपके जो भी डाउट से और जो भी आप समझ में आए थे वह आप समझ पाए होंगे हमने बड़ी ही आसान भाषा में आपको समझाने का प्रयास किया है अगर आपको आर्टिकल पसंद आए तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए और कोई डाउट रह गए और किसी टॉपिक पर आर्टिकल चाहिए तो आप हमसे कमेंट में बता सकते हैं हम उसके ऊपर भी आर्टिकल डाल देंगे धन्यवाद

रेडॉक्स अभिक्रिया किसे कहते हैं

रेडॉक्स अभिक्रिया(redox reaction in hindi) – वे रासायनिक अभिक्रिया जिसमे ऑक्सीकरण और अपचयन अभिक्रिया दोनों साथ-साथ होती है ऑक्सीकरण अपचयन अभिक्रिया या रेडॉक्स अभिक्रिया कहलाती है

रेडॉक्स अभिक्रिया का क्या महत्व है?

रेडॉक्स अभिक्रिया का महत्व विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और पर्यावरण के क्षेत्र में है, और यह हमारे जीवन के विभिन्न पहलुओं में प्राप्त होता है।

रेडॉक्स अभिक्रिया का पर्यावरण में क्या योगदान होता है?

रेडॉक्स अभिक्रिया का पर्यावरण में महत्वपूर्ण योगदान होता है, क्योंकि इससे जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को समझने और प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।

Leave a Comment