Student Paise Kaise Kamaye = स्वागत है आपका हमारी एक और नई पोस्ट में आज की इस पोस्ट के अंदर हम बात करने वाले हैं कि आप अगर एक स्टूडेंट हो जो कॉलेज है स्कूल में पढ़ रहा है और घर बैठकर पढ़ाई के साथ पैसे कमाना चाहते हो तो आप यह चीज कैसे कर सकते हो

अब आप पूछोगे कि मैं कौन होता हूं आपको बताने वाला तो मैं भी आप ही की तरह एक स्टूडेंट हूं और मैं अभी 12th क्लास में पढ़ रहा हूं और मैं पढ़ाई के साथ अच्छी खासी कमाई है वह की और लगातार मेरी कमाई है वह बढ़ती जा रही है मैंने हाल फिलहाल आईफोन 13 अपने खुद के पैसों से खरीदा है साथ के साथ महीने के 30 से 40000 रुपए में कमा रहा हूं
तो मैं आपको बता सकता हूं कि आप घर बैठे पढ़ाई के साथ 2 से 3 घंटे काम करके किन-किन तरीकों से पढ़ाई के साथ रुपए है वह कमा सकते हो साथ में आप अपने पैसिव इनकम का सोर्स भी बना सकते हो मैं भी आपकी तरह घर बैठे दो से तीन घंटे काम करके अपने स्कूल की फीस और जो भी मेरे खर्चे रहते हैं उनको मैं खुद से करता हूं
और अगर आप इन तरीका से पैसे कमाना स्टार्ट कर देते हो तो यह आगे आपको बहुत हेल्प करेगा आज के आर्टिकल बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग होने वाला तो इस आर्टिकल को अंत तक पड़ेगा यह आर्टिकल आपके जीवन में एक गहरा प्रभाव है वह डाल सकता है
स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन तरीके (Student Paise Kaise kamaye)
Contents
एक स्टूडेंट के पास इतना समय नहीं होता है कि वह कहीं काम करें ऑफलाइन और उससे पैसे कमाए क्योंकि उसकी पढ़ाई करनी होती है स्कूल जाना होता है ट्यूशन जाना होता है इसलिए उसके पास इतना समय नहीं बचता इसलिए हम ऐसे तरीके बताएंगे जिसे आप ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की हेल्प से काम करके महीने के 5000 से लगाकर 5 लख रुपए तक कमा सकते हो
लेकिन अगर आपको ऑनलाइन पैसा कमाने तो आपको एक चीज ध्यान में रखनी पड़ेगी कि आपको बहुत सारी चीज हैं उनकी जानकारी लेनी पड़ेगी और वह जानकारी आपको इंटरनेट पर यूट्यूब और गूगल के माध्यम से मिल जाएगी आप किसी चीज के जितने ज्यादा नॉलेज लोग उसे चीज में सफल होने के चांसेस ज्यादा हो जाएंगे
तो जैसा कि मैं आपके ऊपर बताया आपके पास एक मोबाइल लिया लैपटॉप और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन है वह होना चाहिए और आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन और मोबाइल लैपटॉप होगा तभी आप ही हमारा आर्टिकल है वह पढ़ रहे हैं तो अभी हमको जैसे तरीके बताएंगे जिसे आप घर बैठकर रुपए कमा सकते हो साथ में वह तरीका भी बताऊंगा जिससे मैं रुपए कमाता हूं
#1 – Blogging करके Student पैसे कमाए
ब्लॉगिंग एक ऐसा पुराना और अच्छा तरीका है जिससे आप पार्ट टाइम काम करके रुपए कमा सकते हो साथ में यही वह तरीका है जिससे मैं रुपए कमाता हूं पढ़ाई के साथ दो से तीन घंटे काम करके इसका मतलब क्या होता है ब्लॉगिंग क्या होता है इसको थोड़ा समझ लेते हैं
देखो जब आप गूगल पर सर्च करते हैं इस आर्टिकल पर आए हो तो उधर जो भी वेबसाइट आते हैं वह गूगल के द्वारा नहीं होती वह हमारे जैसे इंसान नहीं के द्वारा बनी होती है और जब आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हो तो आपके ऊपर नीचे विज्ञापन दिख रहे होंगे विज्ञापन वाली कंपनी गूगल को पैसा देती है उनके विज्ञापन चलाने के लिए और गूगल हमें रुपए देते हैं कि हम उनके विज्ञापन है वह हमारी वेबसाइट पर दिख रहे हैं
और ब्लागिंग एक ऐसा तरीका है जिससे आप करोड़ों रुपए तक कमा सकते हो लेकिन ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपको समय देना पड़ेगा इसमें सफल होने में आपको 1 साल से 2 साल के बीच लग सकता है लेकिन एक बार अगर आपका ब्लॉक या वेबसाइट अच्छे से करो हो जाए तो उसे आप बहुत अच्छे पैसे हैं वह लंबे समय तक कमा सकते हो
अगर आप ब्लॉगिंग करके पैसे कमाना चाहते हो और आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो नीचे आप कमेंट कर दीजिए हम इसके ऊपर एक अलग से पोस्ट बना देंगे जिसमें हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि आप ब्लॉगिंग करके कैसे रुपए है वह काम हो सकते हो बाकी जानकारी आप यूट्यूब या गूगल के माध्यम से भी प्राप्त है वह कर सकते हो
#2 – YouTube Channel बनाकर छात्र पैसे कमाए
पढ़ाई के साथ पैसे कमाने का दूसरा सबसे अच्छा तरीका है यूट्यूब चैनल बनाकर और आप में से कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जो यूट्यूब नहीं चलता होगा और जब आप यूट्यूब पर वीडियो देखते हो तो वह चैनल बने हुए थे जिन चैनल पर वह वीडियो अपलोड होते हैं अब जब आप उन वीडियो को चालू करते हो तो वीडियो चालू होने से पहले या वीडियो के बीच में विज्ञापन आता है और वहीं से हम कॉन्सेप्ट रहता है आता है रुपए है वह गूगल रखता है तेरे को ऑन यूट्यूब उसको देता है और यह काम करके भी आप महीने के लाखों करोड़ों रुपए तक कमा सकते हो
एक यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपके पास बस एक मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए और मेरा भी एक यूट्यूब चैनल है जिससे मैं रुपए भी कमाता हूं और मैं जब शुरुआत की थी तो मेरे पास मात्र एक मोबाइल था और आज यूट्यूब और ब्लागिंग की हेल्प से ही मेरे पास आईफोन 13 और मैं बहुत सारी चीज वह खरीदी है और आप भी यह सारी चीज खरीद सकते हो बस आपको जानकारी लेने की आवश्यकता है और मेहनत करने की आवश्यकता है
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको टाइम लगेगा मेरे को भी 6 साल लगे लेकिन आपको इतना टाइम नहीं लगेगा आप आराम से एक से डेढ़ साल के अंदर चैनल है वह गो कर सकते हो और अच्छे पैसे हो कमा सकते हो अगर आपको इसके ऊपर भी विस्तार से आर्टिकल चाहिए तो आप कमेंट करके बताइए हम जरूर इस पर विस्तार पूर्वक आर्टिकल है वह डालेंगे
#3– Affiliate Marketing के द्वारा Student पैसे कमाए
देखो एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है और आपने बहुत सारे इंस्टाग्राम रेल देखे होंगे जिनमें छोटे-छोटे आप ही के जैसे स्टूडेंट है वह एफिलिएट मार्केटिंग के रूप में लाखों रुपए कमा रहे तो एफिलिएट मार्केटिंग क्या है इसको बड़ी आसान भाषा में समझते हैं पहले
एफिलिएट मार्केटिंग मतलब कि आप मान सकते हो कि एक कंपनी है उसका एक प्रोडक्ट है अब अगर हम उसे कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करवाते हैं तो उसे प्रोडक्ट के जितने प्राइस होगी उसका कुछ पर्सेंट कमीशन है वह हमें मिलेगा मां को की एक कंपनी का प्रोडक्ट है ₹5000 का अब मान लो हम उसे प्रोडक्ट को सेल करवाते हैं तो वह कंपनी पर डिपेंड करता है कि उसका कितना पर्सेंट कमीशन मिलता है कुछ कंपनी 50% 40% तो उसे हिसाब से हम पर प्रोडक्ट जितना सेल करवाएंगे उतने पैसे हैं वह हमें मिलेंगे
एफिलिएट मार्केटिंग करने से पहले आपको एफिलिएट मार्केटिंग सीखनी पड़ेगी और उसके बाद जो भी एफिलिएट कंपनी होती है उनके प्रोग्राम में हमको रजिस्टर करना पड़ेगा देना मेक स्पेशल लिंक मिलेगा जिसको हम शेयर करेंगे और अगर उसे लिंक से कोई भी व्यक्ति है वह प्रॉडक्ट खरीदना है तो हमें उसका कमीशन है वह मिलेगा
एफिलिएट मार्केटिंग से भी लोग आज के दिन में लाखों रुपए कमा रहे और आप भी एफिलिएट मार्केटिंग करके लाखों रुपए कमा सकते हैं लेकिन इसमें आपको इन्वेस्टमेंट करनी पड़ सकते या फिर आपको ऑर्गेनिक गो करना पड़ेगा कोई ना कोई सोशल मीडिया अकाउंट एंड थें आपको एफिलिएट मार्केटिंग है वह करनी पड़ेगी लेकिन कोई भी चीज आप शुरू करो उससे पहले उसके बारे में जरूर से सीख लीजिएगा कि उसमें काम कैसे होता है
#4 – Freelancer करके Student पैसे कमाए
फ्रीलांसिंग काम करके स्टूडेंट बड़ी आसानी से रुपए कमा सकता है और फ्रीलांसिंग क्या होता है देखो फ्रीलांसिंग मतलब एक कंपनी उसका हम काम करके देंगे और हम उसे कंपनी पर आगे जो वर्क नहीं करते मतलब हम स्वतंत्र रूप से कंपनी के साथ अपनी स्केल के बेस पर काम कर रहे होते अब अलग-अलग कंपनी अलग-अलग लोगों के साथ हम काम करते हैं और हमें अपने काम के अनुसार पैसा मिलता है
फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक स्किल सीखनी पड़ेगी जिसकी आप सर्विस सेल करोगे अब अलग-अलग तरह की सर्विस है जो सकती है जैसे वीडियो एडिटिंग ग्राफिक डिजाइनिंग कंटेंट राइटिंग जिनको आप पहले अच्छे तरीके से सीखेंगे देना आप अपना पोर्टफोली तैयार करेंगे दिन आप लोगों को पिच करेंगे कि हम यह सर्विसेज देते हैं फिर आपको उसे हिसाब से काम मिलेगा और आप यह काम करके अच्छे घर पर कमा सकते हो मैं ऐसे ऐसे लोग भी देखें जो एक लाख दो-दो लाख रुपए भी महीने के कमाते हैं
अगर आपको फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाने और उसके बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो कमेंट में बता सकते हो एडर्विस अगर आपको अभी जानकारी चाहिए तो आप यूट्यूब पर गूगल पर और जानकारी प्राप्त है वह कर सकते हो
#5 – मोबाइल की मदद से पैसे कमाए
अगर आप इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ रहे हो तो सबसे पहले तो अपने आप को धन्यवाद बोल दो क्योंकि इंस्टाग्राम रेल के कारण लोग बोले तो ऐसे जानकारी के बारे में इतनी देर रुक ही नहीं सकता अगर आप यहां तक पहुंच गए तो सबसे पहले कंग्रॅजुलेशंस एंड मोबाइल की मदद से पैसे कमाना आज के दिन में बहुत आसान है लेकिन इसी कारण यहां पर बहुत सारे फ्रॉड होते जिसमें आपको इन्वेस्टमेंट करनी पढ़ते देखो मैं आपको एक स्पष्ट चीज बताता हूं आप बिना एक भी रुपया खर्च किए पैसे कमा सकते हो अगर आपको कोई भी कोर्स भेजें या फिर कोई एफिलिएट प्रोग्राम में जोड़ जिसमें आपको रुपए इन्वेस्ट करने पड़े तो ऐसे बच्चे क्योंकि ऐसे भी तरीके होते हैं जिनसे आप बिना एक भी रुपए इन्वेस्ट किया रुपए है वह कमा सकते हो
और जब मैं शुरुआत की थी ब्लॉगिंग की तो मैं सिर्फ ₹300 खर्च किए थे एक डोमिन खरीदने में और जब मैं यूट्यूब की शुरुआत की तो मैं माइक भी नहीं खरीदा था तो आपको कोई भी कोर्स किया कोई भी चीज खरीदने की जरूरत नहीं है अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो
साथ में जो भी अगर कोई कमाई के ऐप्स वाले रेफर एंड नेफ्रॉन है तो इनसे बच कर दी इसमें मैं बहुत सारा टाइम है वह वेस्ट गया इससे आप ज्यादा रुपए नहीं कमा सकते 30 ₹40 काम के आपको इतना टाइम वेस्ट करने से अच्छा आपको ही अच्छी स्किल सेकंड उसके बदले में रुपए कमाएंगे तो वह आगे भी आपको हेल्प करेगी इसलिए फालतू तरीका में नहीं जाए जो मैंने आपको तरीके बताएं वह एकदम जेनुइन है बाकी अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो आपको नीचे हमारा व्हाट्सएप चैनल का लिंक मिलेगा उसको जॉइन कर लीजिए और कमेंट कर दीजिए अगर आपको और किसी टॉपिक रिलेटेड जानकारी चाहिए उम्मीद आपको आर्टिकल पसंद आया होगा
सारांश
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आप पढ़ाई के साथ दो से तीन घंटे काम करके महीने के अच्छे गाजर रुपए वह कैसे कमा सकते हो हमने आपको ऐसे तरीके बताएं जो एक्चुअल में आपको कमाई करके दे सकते हैं और उम्मीद आप आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर कीजिए और अगर आपको कोई भी टॉपिक रिलेटेड जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं बाकी आप हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब है वह कर सकते हैं धन्यवाद बने रहिए