Upsarg in Hindi: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और नए आर्टिकल में आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको उपसर्ग किसे कहते हैं उपसर्ग की परिभाषा उसके प्रकार उदाहरण सब कुछ बताने वाले और बड़ी आसान भाषा में आपको उपसर्ग समझने वाले हैं और इसके बाद आपका एक भी डाउट नहीं बचेगा लेकिन शर्त है कि आपको आर्टिकल को पूरा पढ़ना पड़ेगा
अगर आर्टिकल को पढ़ने के बाद भी आपके कोई डाउट रह जाते तो आप कमेंट सेक्शन में उन डाउट्स को पूछ सकता हूं उसका जवाब जरूर देंगे और आपको और किसी टॉपिक पर आर्टिकल चाहिए तो भी आप कमेंट सेक्शन में बता सकते हो चलिए आर्टिकल को शुरू करते हैं

Upsarg In Hindi : तो आज हम आपको बताएंगे upsarg kise kahate hain ? Upsarg Ki Paribhasha? Upsarg Ke Bhed? Upsarg Examples ? Upsarg Class – 10th,9,8 etc।
Upsarg Kise Kahate Hain: वह शब्दांश जो किसी अन्य शब्द के पहले जुड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन ला देते हैं Upsarg कहलाते हैं
Upsarg Ki Paribhasha: Upsarg Definition: भाषा प्रयोग में कुछ ऐसे मूल वर्ण या समूह होते हैं जिनका अर्थ की दृष्टि से और विभाजन नहीं किया जा सकता इस प्रकार के मूल शब्द भाषा की अविभ्जय इकाई होते हैं। ये किसी शब्द से पहले जुड़कर नए अर्थ का निर्माण करते हैं, चूंकि ये एक स्वतंत्र शब्द के रूप में प्रयुक्त नही होते इसलिए इन्हे उपसर्ग कहा जाता है।
उपसर्ग की आसान परिभाषा: उपसर्ग वे शबदंश होते हैं जो शब्द के पहले जुड़कर शब्द का अर्थ बदल देते हैं।
उपसर्ग शब्द उप+ सर्ग इन दो शब्दो के मेल से बना है जिसमे सर्ग मूल शब्द है जिसका अर्थ है जोड़ना या निर्माण करना
उदाहरण – उप+ हार= उपहार (यहां उप उपसर्ग है और हार मूल शब्द)
उपसर्ग के भेद
Contents
हिंदी भाषा में मुख्यत: तीन प्रकार के उपसर्ग होते हैं –
1. संस्कृत के उपसर्ग
2. हिंदी के उपसर्ग
3. उर्दू/ विदेशी भाषा के उपसर्ग
Image or table
Upsarg In Sanskrit:
संस्कृत के सभी उपसर्ग तत्सम शब्दो के साथ हिन्दी में प्रयुक्त होते है उदाहरण: अति, अधि, अनु, अप आदि
Upsarg examples in Sanskrit :
संस्कृत में 21 उपसर्ग होते है आपको नीचे संस्कृत उपसर्ग के अर्थ और उनसे बनने वाले शब्द दिए गए हैं
1. अति – ऊपर/अधिक/परे – अतिप्रिय, अतिरिक्त, अत्यधिक, अतिसार
2. अधि – अंतर्गत/प्रधान – अधिकार, अधिशेष, अधिकरण, अधिष्ठात
3. अनु – सदृष्य/पीछे – अनुकरण, अनुसंधान, अनुयायी, अनुग्रह, अनुज
4. अप -निरादर/दीनता – अपमान, अपयश, अपव्यय, अपकीर्ति
5. अपि – निश्चय/भी – अपितु, अपिधान, अपिहित
6. अभि – पास/ सामने – अभिमान, अभिवादन, अभिमुख, अभियान
7. अव – अनादर/हीनता – अवगुण, अवहेलना, अवनति, अवसाद, अवगाहन
8. आ – पूर्ण/विपरीत/सीमा – आदेश, आहार, आगमन, आजना,आगमन, आभार
9. उद़ – उच्चता/ऊपर/श्रेष्ठ – उदार, उत्सर्ग, उत्साह, उद्धार, उत्थान, उत्तम
10. उप – समीपता/सहायता – उपहार, उपवास, उपदेश
11. दूर/दुस – निंदा/कठिनाई/बुरा – दुर्गुण,दुराचार, दुस्साहस, दुर्जन, दुष्कर्म,
12. नि – निषेध/अधिकता – निवारण, निलय
13. निर/निस – निषेध/रहित/बिना – निर्बल, निरपराध,निर्भय, निश्चल, निस्काम, निस्तेज
14. प्र – अधिक/आगे/ऊपर – प्रहार, प्रबल, प्रयोग
15. प्रति – समानता /प्रत्येक – प्रतिवर्ष, प्रतिवाद, प्रतिध्वनि
16. परा – विपरीत/उल्टा/पीछे – पराजय, पराधीन
17. परि – चारो और -परिवर्तन, परिक्रमा, पर्यावरण,
18. सम – पूर्णता/सुंदर – संयोग, सम्मान, संसार
19. सु – शुभ/अच्छा/सहज -सुयोग,सुलभ, सुगम
20. वि – विशेष/अभाव – विदेश,विहीन, विभाग
21. स्व – अपना / निजी – स्वतंत्र, स्वदेश, स्वार्थ
यहां पर संस्कृत के 21 उपसर्ग समाप्त होते है अब आपको हिंदी के उपसर्ग उदाहरण सहित नीचे दिए गए हैं
Upsarg In Hindi
Upsarg In Hindi: हिंदी भाषा में संस्कृत के उपसर्ग में परिवर्तन करके तद्भव उपसर्गों का निर्माण किया गया है।
Upsarg Examples In Hindi: यहां आपको हिंदी के उपसर्ग दिए गए है जिसमे सबसे पहले उपसर्ग उसके बाद उसका अर्थ और फिर उदाहरण दिए गए है।
1. अ – नहीं – अकाज
2. उ -ऊंचा -उछालना, उतारना, उजड़ना
3. ओ – बुरा /नीचे – औगुण, औघट, ओसर
4. अन – बिना – अनपढ़,अनदेखा, अनमोल
5. अध -आधा – अधमरा, अधखिला, अधपका
6.अधो – नीचे -अधोगति, अधोमुख, अधोगत
7. उन – एक कम – उनसठ, उन्चास, उन्नाशी
8. क/कु – बुरा/ कठिन- कपूत, कुढंग, कुचाल
9. नि -विपरीत – निडर, निशान, निपट
10. स/सु – अच्छा – सपूत, सजल, सजीव, सुयश, सुकांत
11. भर – भरा हुआ / पूरा – भरपूर, भरसक, भरमार
12. चौ – चार – चौमासा, चौराहा, चोखट
13. ति – तीन – तिरंगा, तिपाही, तिमाही
14. दु – दो – दुनाली, दुरंगा, दुमुहा
15. पर – दूसरा -परहित, परसुख, परकाज
16. बिन – निषेध/अभाव – बिनदेखा, बिनखाया, बिनब्याहा
17. चिर – सदैव – चिरकाल, चिरजीवी, चिरपरिचित
18. बहु – ज्यादा/अधिक – बहुमूल्य, बहुमत, बहुवचन
19. सह – साथ – सहचर,सहगामी,सहयोग
20. स्व – अपना – स्वदेश, स्वराज, स्वभाव
यहां पर आपके हिंदी के उपसर्ग उदाहरण सहित समाप्त होते है अब हम कुछ उर्दू और विदेशी उपसर्ग के बारे में बात करके इसको समाप्त करते है
उर्दू ( विदेशी ) उपसर्ग –
भारत में बहुत समय तक उर्दू व अन्य विदेशी भाषाएं प्रचलित रही है अत: हिंदी भाषा में उर्दू, अंग्रेज़ी आदि अनेक भाषाओं के उपसर्ग भी प्रयुक्त होने लगे है
1. अल – निश्चित – अलविदा, अलबेला ,अलमस्त
2. ना – रहित – नालायक, नापसंद, नापाक
3. ऐन – ठीक – एनवक्त, ऐनमौका
4. ला – बिना – लाचार, लाजवाब, लापता
5. बद -रहित /बुरा – बदनाम, बदजात, बदतमीज
6. बा – अनुसार/साथ – बाकायदा, बाअदब, बाइज्जत
7. गैर – रहित/ भिन्न -गैरहाजिर, गेरकानुनी, गेरमुल्क
8. खुश -अच्छा -खुशमिजाज, खुशकिस्मत, खुशखबरी
9.कम – थोड़ा – कमजोर,कमसिन,कमअक्ल
10. हम – साथ – हमदम,हमसफर, हमराह
11. बिला – बिना – बिलावजह, बिलाशक, बिलाकशूर
12. बे – अभाव -बेचारा, बेहद, बेचैन
13. दर – में – दरहसल, दरकार, दरवेश
14. हर – प्रत्येक – हरघडी,हरवर्ष, हररोज
15. ब – साथ/पर – बदस्तूर, बतौर, बेशर्त
16.सर – मुख्य/प्रधान – सरकार,सरदार, सरताज
17. नेक – भला -नेकदिल, नेकनीयत, नेकनाम
18. हैड – प्रमुख – हेडमास्टर, हेडबॉय, हेडगर्ल
19.सब -उप – सब इंस्पेक्टर, सब डिवीजन, सब कमेटी
20. हाफ – आधा – हाफपेंट,हाफ टिकट, हाफ शर्ट
21. जनरल – प्रधान – जनरल मैनेजर, जनरल सेक्रेटरी
उपसर्ग और प्रत्यय में समानता –
उपसर्ग और प्रत्यय दोनो ही शब्दो के अंश होते है, पूर्ण शब्द नही । इनका अकेले प्रयोग नही किया जाता । दोनो के प्रयोग से ही अर्थ में अंतर आ जाता है। एक शब्द में इन दोनो को साथ भी जोड़ा जा सकता है ।
उदाहरण – अभि + मान + ई – अभिमानी
अ + ज्ञान + ई – अज्ञानी
स्व + तंत्र+ ता – स्वतंत्रता
Upsarg Class 10th,9,8
तो दोस्तो इस पोस्ट में दिए गए उपसर्ग कक्षा 8th 9th और 10th के लिए सबसे बढ़िया है और इस पोस्ट में आपके लिए सभी उपसर्ग उदाहरण सहित दिए गए है और अगर आप कक्षा 9 , 10th, 8 में हो तोह आपके लिए ये बहुत काम के है अत इन्हें ध्यान से याद कर लीजिए।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आर्टिकल पसंद है तो इस अपने दोस्तों के साथ मित्र के साथ शेयर कीजिए और ऐसी आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर रहते रहिए अगर आपके कुछ डाउट रह गए तो कमेंट में पूछे और किसी टॉपिक पर आर्टिकल चाहिए तो हमें कमेंट में बताइए और कोई समस्या सुझाव के लिए हम सदैव तैयार है तो आप हमें कमेंट सेक्शन बता सकते हैं मिलते हैं एक और नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद
1. हिंदी में उपसर्ग कौन – कौन से है?
उत्तर – हिंदी में कुल 20 उपसर्ग है जैसे – बहु, सह, स्व, बिन इत्यादि
2. संस्कृत में उपसर्ग का क्या अर्थ है ?
वे शब्द जो किसी शब्द के आगे लगकर अर्थ में परिवर्तन ला देते है वैसे इनका कोई अर्थ नहीं होता संस्कृत में कुल 21 उपसर्ग होते है
3. उपसर्ग किसे कहते है
वह शब्दांश जो किसी अन्य शब्द के पहले जुड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन ला देते हैं Upsarg कहलाते हैं।
4. उपसर्ग कितने प्रकार के होते है ?
हिंदी भाषा में मुख्यत: तीन प्रकार के उपसर्ग होते हैं –
1. संस्कृत के उपसर्ग
2. हिंदी के उपसर्ग
3. उर्दू/ विदेशी भाषा के उपसर्ग